मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन ने झंडोत्तोलन एवं अन्य समारोह का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। मुख्य समारोह पोलो मैदान, मुंगेर में सुबह 09:05 बजे आयोजित होगा, जहां बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सह मुंगेर जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ध्वजारोहण करेंगे। इस बीच बुधवार को पोलो ग्राउंड में पुलिसकर्मी और स्काउट्स एंड गाइड ने परेड में जमकर पसीना बहाया। हालांकि पोलो ग्राउंड में बारिश के पानी से परेशानी हुई। समारोह की शुरुआत सुबह 08:00 बजे हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ होगी। इसके बाद जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं प्रमुख स्थलों पर क्रमवार ...