मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2025 को लेकर जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं के द्वारा की जा रही तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में, इसके सफल आयोजन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने भी समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में एक समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षि दीक्षित एवं उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, 15 अगस्त को पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। वहीं, डीएम ने सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने, शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की रंगाई-पुताई एवं सजावट कराने के लिए सभी स्थानीय बैंकर्स को निर...