मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर,एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ डीएम निखिल धनराज ने किया। इसके तहत उन्होंने जन-जागरूकता केलिए तीन स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। मौके पर मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, जिला विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, वरीय समाहर्ता राघवेन्द्र दीपक, जनसंपर्क विभाग के अभिषेक सोनी, आईटीसी के महाप्रबंधक वैभव गुप्ता, वरीय प्रबंधक वाई.पी. सिंह एवं प्रोग्राम मैनेजर असगर अली सहित मिशन सुनहरा कल से जुड़े एनजीओ सदस्य एवं नगर निगम के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर डीएम ने बताया कि, यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता रथों के माध्यम से व्यक्तिगत एवं घरेलू स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस...