मुंगेर, जून 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में सोमवार की सुबह से ही लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हल्के बादलों के बीच सूरज का उदय हुआ, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते धूप तेज हो गई और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह से ही दिन भर हल्की दक्षिणी-पश्चिमी चलती रही, जिसकी अधिकतम गति 16 किमी प्रति घंटा रही। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे, लेकिन दिन भर वर्षा नहीं हुई। दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं ने सुबह में थोड़ी राहत जरूर देने की कोशिश की, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर के समय तेज धूप और उमस ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया। जरूरी कामों से बाहर निकलने वाले लोग चिलचिलाती धूप में परेशा...