मुंगेर, मई 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा। तापमान न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिखा। सुबह हल्के बादलों ने थोड़ी राहत की उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, आसमान पूरी तरह साफ हो गया और धूप ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। दोपहर होते-होते शहर तेज धूप और गर्म पछिया हवाओं की चपेट में आ गया। 4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली हल्की पछिया हवा ने तपिश को और अधिक बढ़ा दिया, जिससे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। सड़कों पर आवाजाही कम रही और बाजारों में भीड़ में स्पष्ट कमी देखी गई। दुकानदारों का कहना था कि, तेज धूप के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वहीं, शाम में एक बार फिर हल्क...