मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर,एक संवाददाता। मुंगेर में संभावित बाढ़- 2025 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को संग्रहालय सभागार, मुंगेर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह मुंगेर के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने की। बैठक में जिले में बाढ़ पूर्व की तैयारियों, बचाव कार्यों, राहत वितरण और समन्वय व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव, जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी, जिला परिषद अध्यक्ष साधना सिंह यादव एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण पोद्दार समेत कई पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक ...