मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सदर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को श्रम विभाग द्वारा चलाए गए विशेष धावा दल अभियान के दौरान कई दुकानों, प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और गैराजों की सघन जांच की गई। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कासिम बाजार थाना क्षेत्र से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार, धरहरा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, परिवार विकास एनजीओ की पिंकी कुमारी एवं पुलिस बल शामिल रहे। श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि, जिले में ऐसे अभियान लगातार संचालित रहेंगे। वित्तीय वर्ष- 2025-26 में अब तक कुल 32 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत ...