मुंगेर, अगस्त 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की। बैठक में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, पुनरीक्षण पूर्व मुंगेर में कुल मतदाता 10,50,149 थे (पुरुष- 5,57,804, महिला- 4,92,304), जबकि प्रारूप प्रकाशन के बाद संख्या घटकर 9,75,222 रह गई है। इसमें पुरुष मतदाता 5,20,094 एवं महिला मतदाता 4,55,090 हैं। युक्तिकरण के बाद मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर तारापुर में 412, मुंगेर में 404 और जमालपुर में 392 हो गई है। उन्होंने बताया कि, दावा-आपत्ति 1 अगस्त से 1 सितंबर तक सभी मतदान केंद्रों और विशेष कैंपों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ली जा रही है। पात्र नागरि...