मुंगेर, नवम्बर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के तहत मतदान के बाद मतगणना कार्यों के सुचारू संचालन के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार, 10 नवंबर से प्रारंभ हो गया। मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी निखिल धनराज के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण विभिन्न कोषांगों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय, मुंगेर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में कुल 150 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। प्रशिक्षण में, मास्टर ट्रेनर, संतोष कुमार, विवेकानंद भारती एवं अरुण कुमार सिंह सहित अन्य के द्वारा मतगणना प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपैट की तकनीकी जानकारी, मतगणना की विधि, आवश्यक प्रपत्रों के भरने की प्रक्रिया तथा मत...