मुंगेर, नवम्बर 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों- 164 तारापुर, 165 मुंगेर एवं 166 जमालपुर- में उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का कमीशनिंग कार्य रविवार निर्वाचन पदाधिकारियों की देख-रेख में संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी होने तथा ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपीएटी मशीनों को मतदान केंद्र-वार कमीशन किया गया है। प्रक्रिया के दौरान बैलेट यूनिट (बीयू) में बैलेट पेपर लगाए गए, कंट्रोल यूनिट (सीयू) में कैंडिडेट सेटिंग की गई और वीवीपीएटी में प्रतीक (सिंबल) लोड किए गए। इसके बाद मशीनों को आयोग के निर्देशानुसार एड्रेस टैग एवं पिंक पेपर सील के साथ सुरक्षि...