मुंगेर, नवम्बर 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 164-तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित ईवीएम-वीवीपीएटी का द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि, यह प्रक्रिया संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। उन्होंने बताया कि, अतिरिक्त आवश्यक ईवीएम-वीवीपैट उपलब्ध कराए जाने के बाद, प्रथम पूरक रैंडमाइजेशन के उपरांत इन मशीनों को ईएमएस पोर्टल के माध्यम से आकस्मिक रूप से मतदान केंद्र-वार आवंटित किया गया। शेष सुरक्षित मशीनों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान खराब मशीनों के स्थान पर प्रतिस्थापन के लिए सुरक्षित ...