मुंगेर, अक्टूबर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में मुंगेर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनावी प्रक्रिया की सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वाहनों की जब्ती कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार करते हुए प्रशासन ने वाहन व्यवस्थान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित हेलीपैड परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया कर वाहन पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि, पोलिंग पार्टियों के आवागमन में किसी प्रकार की बाध...