मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पोलिंग पर्सनल (पी-3) का तृतीय रैंडमाइजेशन संपन्न किया गया। कार्यक्रम में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों तारापुर के कर्मवीर शर्मा, मुंगेर के एस श्रीधर एवं जमालपुर की सेलवा कुमारी जे उपस्थित रहीं। तृतीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसके अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, मुंगेर के निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अभिषेक तथा जमालपुर के निर्वाचन पदाधिकारी अनु कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से यह रैंडमाइजेशन किया गया, ताकि मतदा...