निज संवाददाता, जून 24 -- मुंगेर जिले में मंगलवार की शाम दुस्साहसी अपराधियों ने जमालपुर प्रखंड की इटहरी पंचायत के वार्ड सत्रह के वार्ड सदस्य 35 वर्षीय परमजीत कुमार गोली मार हत्या कर दी गयी। घटना रात साढ़े आठ बजे के करीब हुई जब अपराधियों ने विजय नगर चौक पर युवक की कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर डीएसपी अभिषेक आनंद और बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल बदमाशों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी घटना के अंजाम देकर गंगा दियारा के तरफ के भाग निकले। जल्दबाजी ...