मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान होना निर्धारित है। प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने तथा जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय के पास किया गया, जहां जिला पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अभियान से जुड़े स्टीकर एवं पोस्टर का लोकार्पण किया। मौके पर डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए सभी नागरिक आगे आकर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने संदेश दिया- हर...