मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में बुधवार को लगातार छठे दिन भी ठंड और घने कोहरे का असर बना रहा। ऐसे में मौसम का यह मिजाज पूरे दिन लोगों के लिए परेशानी का कारण बना रहा। सुबह से ही हल्की पश्चिमी हवाएं चलती रहीं, जिससे तापमान में गिरावट के साथ कनकनी महसूस की गई। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय ठंड ने लोगों पर ज्यादा असर डाला, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा।लगातार बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन पर असर साफ नजर आ रहा है। लोग अनावश्यक रूप से घरों से निकलने से बचते दिखे, जिसका असर विशेष रूप से सुबह एवं शाम में बाजार पर दिखाई पड़ा। वहीं, प्रशासन की ओर से भी ठंड को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। दिन के समय कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन हवाओं में मौजूद ठंडक के कारण इससे कोई राहत नहीं मिल सकी। शीतलहर जैसी स्थिति के क...