मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय छात्र राजद की ओर से शगुन गार्डेन, मुंगेर में गुरुवार को आयोजित समन्वय बैठक में शिक्षा और युवाओं के मुद्दों पर खुला संवाद आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा ने छात्रों से कहा कि आज के हालात में युवाओं को सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखर होना होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार जैसे असली मुद्दों को दरकिनार कर समाज को धर्म-मजहब के आधार पर बांटने की कोशिश हो रही है। इसलिए छात्र शोषणकारी मीडिया से परे जाकर महापुरुषों की लिखी किताबें पढ़ें और वास्तविक हालात को समझें। राष्ट्रीय छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर ने संगठन की मजबूती और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका पर बल दिया। कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह ...