मुंगेर, दिसम्बर 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन, मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मुंगेर प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय बालिका अंडर-14/17/19 योग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता ने न सिर्फ बालिका खिलाड़ियों को अपनी योग-प्रतिभा प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच दिया, बल्कि जिले में खेल और स्वास्थ्य गतिविधियों को नई ऊर्जा भी प्रदान की। कार्यक्रम का उद्घाटन उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने किया। इसके बाद अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौके पर, उप-विकास आयुक्त ने सभी प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, यह प्रतियोगिता बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने की ...