मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शुक्रवार को मुंगेर के पोलो मैदान में राज्यव्यापी दिव्यांग खेल प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन जिला दिव्यांग कोषांग (समाज कल्याण विभाग, बिहार) एवं जिला पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। इसका उद्घाटन डीएम निखिल धनराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा जिलों के कुल 168 खिलाड़ियों ने आवेदन किया, जिनमें से 127 खिलाड़ियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 एवं 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची व लंबी कूद, बैडमिंटन एवं क्लब थ्रो शाहिद विभिन्न तरह के खेल आयोजित किए गए। मौके पर उपस्थित मौके पर उपस्थित जिला दिव्यांग कोषांग के सहायक निदेशक, कुमार सत्यकाम और जिला दिव्यांग संघ, मुंगेर के सचिव ने प्रतियोगिता के आयोज...