मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में रविवार को मौसम के मिजाज में एक बार फिर से हल्का परिवर्तन देखने को मिला। सुबह से दिनभर आसमान साफ रहा और सूरज निकलने के साथ दिनभर धूप चमकती रही। हालांकि, हवा और हल्के कुहासे के कारण धूप में विशेष तपिश महसूस नहीं की गई। लेकिन , धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की एवं न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। इससे दिन का मौसम तो हल्की गुलाबी धूप की वजह से खुशनुमा रहा, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर बढ़ गया। सुबह के समय शहर और आसपास के इलाकों में हल्का से मध्यम स्तर का धुंध के साथ कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को ठंड एवं कनकनी का अधिक अनुभव हुआ। दिनभर प्रायः हल्की पश्चिमी हवाएं चलती रहीं, जिससे मौसम में हल्की ठंडक बनी रही। हवा की अधिकतम गति लगभग 9 किमी प्रति र...