भागलपुर, फरवरी 1 -- भागलपुर। मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर के रहने वाले युवक इंद्र कुमार पर गांव के ही युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। युवक के गर्दन पर हमला किया। उसकी अंगुली भी कट गई। घटना शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे की है। उसे इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया है। उसके परिजनों ने बताया कि जख्मी इंद्र मुंबई में काम करता है। कुछ ही दिन पहले वह घर आया है। गांव के ही दो युवक ने उसपर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...