मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार को मुंगेर के मौसम में हल्का सुधार देखने को मिला। तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे ठंड की तीव्रता में मामूली कमी महसूस हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मुंगेर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दिन चढ़ने के साथ निकली हल्की धूप ने लोगों को राहत दी, हालांकि धूप में तेजी नहीं होने के कारण सर्दी का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। मौसम में आए इस बदलाव का असर आम जनजीवन और बाजार की गतिविधियों पर भी देखने को मिला। इधर गुरुवार की सुबह मुंगेर में घना कुहासा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। सुबह के समय सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, कुहासा धीरे-धीरे छंटा और हल्की धूप निकल आई। दिन भर हल्की पछु...