मुंगेर, अक्टूबर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता मोंथा चक्रवाती तूफान का प्रभाव मंगलवार की रात से ही मुंगेर में स्पष्ट रूप से दिखने लगा। देर शाम से मौसम में बदलाव नजर आने लगा और रातभर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होती रही। बुधवार को भी यही क्रम जारी रहा। सुबह से ही दिनभर बादलों का डेरा रहा और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही। ऐसे में दिन भर घूमने का मौसम सुहाना बना रहा और इसके कारण यहां के जनजीवन पर सकारात्मक असर दिखाई दिया। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र(एक्युआई), मुंगेर के अनुसार, आसमान में छाए बादलों के साथ चक्रवाती सिस्टम के कारण दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी हवा दिनभर चलती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके कारण दिन भर मुंगेर का मौसम सुहाना बना रहा और इसका सकारात्मक प्रभाव यहां के जनजीवन पर दिखाई पड़ा। सुबह एवं शाम में हल्की ठंड का...