मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर एक संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम (डब्ल्यूसीडीसी) के निर्देशानुसार जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन (एचईडब्ल्यू) योजना के तहत विशेष अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गई। मंगलवार, 2 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान आगामी 12 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के उद्घाटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सखी वार्ता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार, महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी, साइबर क्राइम से सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ने और उनका लाभ उठाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और बाल व...