मुंगेर, मई 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के 25वें दिन कुल 12 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जीविका समूह की दीदियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने अनुभव साझा करते हुए कई मांगें रखीं। सभी स्थानों पर सरकार की योजनाओं की जानकारी एलईडी रथ, वीडियो फिल्म और मुख्यमंत्री संदेश पत्र के माध्यम से दी गई। संवाद में दीदियों ने सामाजिक दायित्व निभाने की शपथ भी ली। बरियारपुर प्रखंड के नीरपुर पंचायत में प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद में चंदा कुमारी ने जीविका से जुड़कर सिलाई मशीन और ई-रिक्शा खरीदने की कहानी साझा की। वहीं, अन्य दीदियों ने पेंशन में वृद्धि, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण सर्वे, खादी ग्रामोद्योग पुनः शुरू करने, आईसीयू व्यवस्था और डिग्री कॉलेज की स्थापना जैसी मांगें...