मुंगेर, मई 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुंगेर जिले में आयोजित हो रहे महिला संवाद कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं की आवाजें उभर रही हैं। पिछले 35 दिनों से लगातार हो रहे इस कार्यक्रम में सैकड़ों दीदियों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं, अनुभव और मांगें साझा कीं। इसी कड़ी संवाद के 36वें दिन, शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न 12 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मुंगेर सदर प्रखंड के महुली पंचायत में लगभग 200 दीदियों ने संवाद में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में योजनाओं पर आधारित फिल्में देखीं और लाभार्थियों के अनुभव सुने। अमृता कुमारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से बेटी की पढ़ाई पूरी होने की बात कही। वहीं, सावित्री देवी ने सतत जीविकोपार्जन योजना से मिले सहारे को साझा किया। इसके साथ ही महिलाओं ने बाढ़ प्रभावि...