मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डीएलएसए), मुंगेर के तत्वावधान में 90 दिवसीय "मध्यस्थता राष्ट्र के लिए" अभियान और आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर सोमवार को एडीआर भवन, मुंगेर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर श्री आलोक गुप्ता ने की। बैठक में सचिव दिनेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीएलएसए अध्यक्ष ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि, वे अधिक-से-अधिक मामलों की पहचान कर वादों को चिन्हित करें और पक्षकारों को समय रहते नोटिस भेजें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित ह...