मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के मछुआ समाज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने और आधुनिक मत्स्य तकनीकों से जोड़ने के साथ-साथ जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा कई योजनाएं चालू की गई हैं। जिले में पिछले लगभग 5 वर्षों से लागू इन योजनाओं के तहत मछुआरों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना है, जिससे वे उन्नत मत्स्य पालन विधियों को अपनाकर अधिक उत्पादन कर सकें और उनकी आर्थिक उन्नति हो। सरकार की यह योजना मुंगेर में भी लागू है। लेकिन, जागरूकता के अभाव में अभी भी मुंगेर जिला के मत्स्य पालक एवं मछुआरा समाज इन योजनाओं का लाभ नहीं उठाया पा रहे हैं। इन योजनाओं के लिए मत्स्य पालकों से आवेदन मांगा जा रहा है, लेकिन अभी तक लक्ष्य के अनुरूप इस योजना में आवेदन नहीं आ पाया है। जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष रस्तोगी के ...