मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पिछले कई दिनों की तरह शुक्रवार को भी मुंगेर में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाए रखा। सुबह 10 बजे ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि पूरे दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री नीचे गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस प्रकार, तापमान में कोई विशेष परिवर्तन तो नहीं हुआ और आसमान में कभी-कभी दिखने वाले हल्के बादल का भी कोई असर नहीं हुआ, जिससे लोगों को तेज धूप, गर्म हवाओं और अत्यधिक उमस का सामना लगातार करना पड़ा। ऐसे में शहरवासियों को सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बचते रहे। इसके कारण दोपहर में मुंगेर की सड़कें सुनसान रहीं और बाजारों में रौनक कम दिखाई दी। लगातार गर्मी और उमस से आम जनजीवन...