मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर संवाददाता। मुंगेर जिले में कई दिनों के बाद सोमवार की दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शहर के विभिन्न हिस्सों में दोपहर 3:00 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, लोगों को भीषण गर्मी और उमस से अपेक्षित राहत नहीं मिल सकी। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दिन भर दक्षिणी-पूर्वी दिशा से चल रही हल्की हवा के बीच दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई, जो काफी देर तक होती रही। हवा की अधिकतम गति 23 किमी प्रति घंटा रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में, सोमवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी के कारण शहरवासियों न...