मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर वार्ड संख्या 35 में शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने रिटायर्ड रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र गोविंद कुमार (21 वर्ष) को सीने में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप पहुंचीं और जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय शंकर प्रसाद अपने परिवार के साथ पटना में थे। शंकर प्रसाद यादव ने बताया कि कुछ लोग उन्हें अपनी जमीन जबरन बेचने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने पुलिस को कुछ आरोपियों के नाम भी बताए, लेकिन शनिवार देर रात कर बेटे की हत्या के मामले में केस दर्ज नहीं कराया। परिजनों के अनुसार जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों से पहले से तनाव चल रहा था। परिवार वाल...