मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार को मुंगेर में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी थी और 10 बजे के बाद से मुंगेर की धरती मानो तपने लगी। दोपहर में गर्म पछिया हवा और लू ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण शहरवासी दिनभर परेशान रहे। दोपहर में सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में काफी हद तक सन्नाटा पसरा रहा और लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। आवश्यक कामों से ही लोग बाहर निकले, बांकी अधिकतर घरों में ही दुबके रहे। दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर भी भीड़ कम देखी गई। तेज धूप के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्पष्ट है कि, मुंगेर म...