मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, मुंगेर की ओर से जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान किया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी, मुंगेर द्वारा जारी पत्र के अनुसार के. के. इंटरप्राइजेज, बुधुडीह (झारखंड) द्वारा फैक्ट्री कार्य के लिए कुल 900 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए प्रखंडवार नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा। नियोजन कैंप के माध्यम से बल्ब/फैन असेंबली, सीएनसी ऑपरेटर, क्वालिटी डिपार्टमेंट, एसी कंपोनेंट, मेंटेनेंस तथा गियर्स मैन्युफैक्चरिंग जैसे विभिन्न पदों पर बहाली की जाएगी। पदों के लिए आयु सीमा 18 से 55 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 20,000 से 25,00...