मुंगेर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान पूर्व के स्तर पर बना रहा। तापमान में आई इस कमी ने जिले भर में ठंड का प्रभाव काफी बढ़ा दिया है। अहले सुबह के समय घना कुहासा पसरा रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और लोगों को दैनिक गतिविधियों में असुविधा हुई। दिन चढ़ने के बाद भी हल्का कुहासा बना रहा। इसके साथ ही आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। ऐसे में, वातावरण में दिन भर ठंडक महसूस होती रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के अनुसार, मंगलवार को पूरे दिन पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी दिशा से हल्की हवाएं चलती रहीं, जिसकी अधिकतम गति 13 किमी प्रति घंटा रही। इसने तापमान को और नीचे धकेलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम ता...