निज संवाददाता, जुलाई 20 -- मुंगेर जिले के बरियारपुर में उभ्भीनदी पर बन रहा नया पुल का डायवर्सन धंस जाने से सुलतानगंज और खड़गपुर का संपर्क टूट हो गया है। डायवर्सन पर वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए बैरियर लगा दिए गए हैं। सुबह 9 बजे से इस मार्ग से सभी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।। सूचना मिलने पर बीडीओ स्वेता कुमारी और बरियारपुर थाना के अवर निरीक्षक रवींद्र वर्मा पुलिस बलों के साथ पहुंचे। इधर एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार बताया कि डायवर्सन को मजबूत करने का काम किया जा रहा हैं। वाहनों का परिचालन जल्द शुरू हो जायेगा। बादशाही पुल के पास बने डायवर्सन के नीचे पानी बहाव के लिए मात्र एक पाइप चार इंच का दिया गया है। जिसके कारण पाइप से पानी नहीं निकल पाता है। डायवर्सन के समीप पानी ज्यादा हो गया है। जिसके कारण डायवर्सन पर भार बढ़ ग...