मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर,, एक संवाददाता। जिले में सर्दी ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन साफ रूप से महसूस किया जा रहा है। सुबह के समय घना कुहासा छाने लगा है, जिससे दृश्यता कुछ समय के लिए प्रभावित रहती है। शाम ढलते ही ठंड बढ़ जाती है और सुबह तक ठिठुरन बनी रहती है। हालांकि, दोपहर में मौसम अभी भी सुहाना बना हुआ है, जिससे दिन के समय लोगों को हल्की राहत मिल रही है। सर्दी के तेवर बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। लोग स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी और बच्चों के गर्म वस्त्र खरीदने के लिए दुकानों का रुख कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आई है। दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है, जो देर शा...