मुंगेर, जुलाई 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 24 जुलाई, शुक्रवार को डीसीआर बिल्डिंग, मुंगेर में किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनपीटीआई के सहायक निदेशक बी. वीराना एवं प्रशिक्षक शशांक ने मुंगेर विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीन सभी पदाधिकारियों को योजना से संबंधित तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में विद्युत अधीक्षण अभियंता दिवाकर लाल, कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार (मुंगेर), सुमित सौरभ (लखीसराय), सोमनाथ पासवान (एमआरटी, मुंगेर), वरिष्ठ प्रबंधक पंकज वर्णवाल एवं सहायक विद्युत अभियंता, परमानंद प्रसाद सहित सभी कनीय अभियं...