मुंगेर, दिसम्बर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार को भी मुंगेर में पछिया हवा के कारण सुबह की कनकनी बढ़ी रही। जबकि न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि ही हुई। सोमवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। लेकिन, हल्की पछिया हवा, जिसकी अधिकतम गति लगभग 10 किमी प्रति घंटा रही, के कारण ठंड का प्रभाव पहले की तुलना में अधिक महसूस किया गया। सुबह के समय आसमान पूरी तरह साफ रहा और धूप भी खिली, लेकिन हवा की दिशा और गति ने धूप के असर को कम कर दिया। दिन में खिली गुलाबी धूप ने मौसम को खुशनुमा बनाए रखा। लोग ठंड से राहत पाने के लिए धूप में बैठे नजर आए, लेकिन जैसे ही दोपहर बाद हवा तेज हुई, मौसम फिर से ठंडा होने लगा। शाम होते-होते ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और श...