मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में तापमान में गिरावट का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया, जिससे ठंड एवं कनकनी में और वृद्धि दर्ज की गई। सुबह-शाम की बर्फीली हवा ने सिहरन बढ़ा दिया है। अब शाम में लोग स्वेटर पहनने की जरूरत महसूस करने लगे हैं। बढ़ती ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। अधिकांश लोगों ने ठंडी हवा से बचने के लिए देर तक बिस्तर में ही समय बिताना उचित समझा। वहीं, इसका हल्का असर शाम में बाजार पर भी दिखाई पड़ा, जब लोगों ने बाजार में जल्दी से कम निपटाकर घरों की ओर रुख करना मुनासिब समझा। सुबह से धूप खिली थी, लेकिन धूप में नरमी थी। हल्की पछिया एवं दक्षिण-पश्चिमी हवा से बढ़ी ठिठुरन: मुंगेर में रविवार को हल्की पश्चिमी एवं दक्षिणी-पश्चिमी...