मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निप्र। मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है। गुरुवार को शाम 6:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 39.25 मीटर पर पहुंच गया। मुंगेर में गंगा नदी का डेंजर लेवल 39.33 मीटर निर्धारित है। केन्द्रीय जल आयोग से मिले आंकड़े के मुताबिक शाम छह बजे डेंजर लेवल से 8 सेमी नीचे बह रही थी। गंगा नदी के जल स्तर में लगातार कमी आने से प्रशासनिक अधिकारियों ने चैन की सांस ली है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से मुंगेर में गंगा नदी डेंजलेवल से ऊपर बह रही थी। इस कारण जिले के निचले इलाकों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ जैसे हालात के कारण प्रभावित क्षेत्र के लोग अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए आश्रय स्थल पर शरण लिए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...