मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में गंगा नदी अब डेंजर लेवल से महज 24 सेंटीमीटर दूर रह गई है। सदर प्रखंड की अत्यंत ही निचला इलाका जाफरनगर, कुतलूपुर ,टीकारामपुर, तारापुर दियारा, महुली आदि पंचायत में लोगों के घरों में पानी फैलने से एक बार फिर से त्राहिमाम की स्थिति बन गई है। प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों की ओर लगातार पलायन करने को मजबूर हैं। बाढ़ के कारण लोगों को भोजन के साथ ही शौच जाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार को गंगा का जलस्तर 39.09 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है। जबकि डेंजरलाइन 39.33 मीटर है। हालांकि जलस्तर की रफ्तार में शनिवार को कमी आई है। प्रति घंटे आधा सेंटीमीटर से भी कम जलस्तर में वृद्धि हो रही है। कई सड़कों पर फिर से चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन प्रभावित: लगातार बढ़ रह जलस्तर के कारण सदर प्र...