मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में गुरुवार की रात्रि से मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान में बादलों की घनी चादर छा गई, जिसका असर शुक्रवार को पूरे दिन देखने को मिला। सुबह से ही घना कुहासा छाया रहा और दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। ऐसे में जहां तापमान में कमी आई, वहीं ठंड एवं कनकनी में वृद्धि हुई। इसके साथ ही दृश्यता में भी कमी आई। यही नहीं, मुंगेर में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी अधिकतम 226 पर पहुंच गया। वहीं, इसका न्यूनतम स्तर 154 रहा। कुल मिलाकर वायु गुणवत्ता की स्थिति चिंताजनक रही। इन सबका असर मुंगेर के जन-जीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ा। कुहासा और ठंडी हवाओं ने रोकी रफ्तार: शुक्रवार को मुंगेर के मौसम में आए परिवर्तन के बीच दिनभर धूप के अभाव और घने कुहासे एवं दृश्यता में आई कमी के साथ प्रायः दिनभर चली हल्की पश्चिमी हव...