मुंगेर, अप्रैल 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर की तीखी धूप लोगों को झुलसाने लगी है। तापमान में निरंतर हो रही वृद्धि ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। खासकर दोपहर के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को भी लगभग यही स्थिति रही। हालांकि, अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई, जो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 38 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन, न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन भर पूर्वी दिशा से हल्की हवा चलती रही, जिसकी अधिकतम गति 16 किमी प्रति घंटा रही। इससे धूप की तीखी किरणों से कुछ हद तक राहत महसूस हुई। आसमान पूरी तरह साफ रहा, जिससे धूप की तीव्रता और बढ़ गई। ऐसे में, गर्मी इतनी अधिक लग रही थी कि, 42 डिग्री सेल्सियस तापमान का अहसास ...