मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जीविका द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय भर्ती परीक्षा शुक्रवार को मुंगेर के आदर्श परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गई और संपन्न हुई। कुल सात पदों- प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ, आईटी एग्जीक्यूटिव, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, लेखपाल एवं कार्यालय सहायक- के लिए आयोजित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सुबह से ही केंद्र पर अभ्यर्थियों की सक्रिय उपस्थिति और प्रशासन की पुख्ता तैयारी देखने को मिली। परीक्षा से पूर्व मुंगेर डीएम ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, तकनीकी तैयारी और परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया, कंप्यूटर लैब की व्यवस्था और परीक्षा...