मुंगेर, जनवरी 14 -- किराये के जर्जर भवन से सीमित संसाधनों में चल रहा काम, चिकित्सकों एवं कर्मियों की कमी, दवाओं का अभाव और बुनियादी सुविधाओं की हो रही है घोर अनदेखी मुंगेर, एक संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जिला संयुक्त औषधालय, मुंगेर देशी चिकित्सा विभाग की स्थिति जिले में बेहद चिंताजनक बनी हुई है। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक एवं देसी चिकित्सा पद्धतियों की सुविधा लोगों को देने और इन पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित यह औषधालय वर्तमान में किराये के पुराने एवं जर्जर भवन में रोजगार संचालित हो रहा है, जहां न तो पर्याप्त जगह है और न ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 4 चिकित्सकों के सहारे पूरा औषधालय: जानकारी के अनुसार, पूरे औषधालय का संचालन महज 4 चिकित्सकों के सहारे किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औ...