मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा का जलस्तर 24 घंटे में 6 सेंटीमीटर की कमी आने के बाद मंगलवार को दोपहर से जलस्तर स्थिर है। बावजूद गंगा नदी वार्निंग लेवल से 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक मंगलवार दोपहर 2 बजे तक गंगा का जलस्तर 38.51 मी. था। फिलहाल जलस्तर स्थिर है लेकिन जिले के निचले इलाकों में लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुसने से खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मक्का सहित सब्जियों की फसलों को नुकसान होने से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को लागत भी वापस नहीं आने की चिंता सता रही है। उधर निचले इलाकों में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को चारा उपलब्...