मुंगेर, अक्टूबर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मुंगेर जिला प्रशासन एवं जिला स्वीप कोषांग के सहयोग से गुरुवार को छह दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के उद्घाटन अवसर पर समाहरणालय परिसर से ट्राइसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद तथा स्वीप इलेक्शन आइकॉन श्रीजा सेनगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ट्रैफिक नंबर वन पर समाप्त हुई, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला स्वीप...