मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायकों के स्थानांतरण को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नियमानुसार प्रत्येक तीन वर्षों में इनका स्थानांतरण किया जाना अनिवार्य है, लेकिन जिले में अधिकांश आवास सहायक पिछले लगभग 7 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। इससे न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न लग रहा है, बल्कि कार्यों में शिथिलता और पक्षपात की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। वर्ष- 2019 में ग्रामीण आवास सहायकों का अंतिम स्थानांतरण हुआ था: सूत्रों के अनुसार, वर्ष- 2019 में ग्रामीण आवास सहायकों का अंतिम स्थानांतरण रोजगार सेवकों के साथ किया गया था। इसके बाद रोजगार सेवकों का तो पुनः स्थानांतरण हो चुका है, लेकिन आवास सहायकों का स्थानांतरण आज तक नहीं हुआ। निय...