मुंगेर, मई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में बुधवार को लू का कहर जारी रहा। तापमान में परिवर्तन नहीं होने के बावजूद गर्मी ने बुधवार को लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। सुबह 9:00 बजे से ही सूरज की तपिश ने धरती को झुलसाना शुरू कर दिया। 10:00 बजे के बाद लू जैसे हालात बन गए, जिससे लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया। वहीं, दोपहर होते-होते गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाया और लू ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने राहगीरों को बेहाल कर दिया। लोग अपने घरों और कार्यालयों में दुबके रहे, जबकि सड़कों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम लोग दिखाई पड़े। आसमान पूरे दिन लगभग साफ रहा, जिससे धूप की तीव्रता और बढ़ गई। हालांकि, दिनभर हल्की पूर्वी हवा चलती रही, लेकिन वह गर्मी से राहत देने में नाकाम रही। तेज धूप और गर्म हवा के कार...