मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले में गर्मी का कहर लगातार जारी है। बीते कई दिनों से तेज धूप, प्रचंड गर्मी और उमस ने लोगों को दिन की चैन और रात के करार से महरूम कर दिया है। गुरुवार को भी जिले में सुबह से ही सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सुबह 9 बजे तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे सामान्य जनजीवन पर खासा असर पड़ा। सुबह 10 बजे के बाद तो जैसे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। तेज धूप और उमस ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। दोपहर होते-होते स्थिति और भयावह हो गई। आसमान में छाए हल्के बादल के साथ सूरज की बीच-बीच में आंख- मिचौली भले ही चलती रही और तापमान में भी मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन मौसम की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया। गर्म दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने गर्मी के प्रभाव को और बढ़...